Home » कहानियाँ » एकाग्रता की शक्ति – चंद्रशेखर वेंकटरमन के बचपन की एक घटना

एकाग्रता की शक्ति – चंद्रशेखर वेंकटरमन के बचपन की एक घटना

by Apratim Blog
4 minutes read

एकाग्रता की शक्तिकिसी भी कार्य की सफलता इस बात पर निर्भर करती है, कि वो कार्य कितनी कुशलता से किया गया है। कुशलता से हम कोई कार्य तभी कर सकते हैं, जब हमारी एकाग्रता हमारे साथ हो। बिना एकाग्रता की शक्ति के हमारा मन इधर-उधर भटकता रहता है। और हम किसी भी कार्य को सही ढंग से नहीं कर पाते। इस बात को साबित किया महान वैज्ञानिक चन्द्रशेखर वेंकट रमन ने, जब उन्होंने जाना एकाग्रता के रहस्य को। एक छोटी सी घटना ने उनको ऐसा बदला कि उन्होंने अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा दिया।


एकाग्रता की शक्ति

एकाग्रता की शक्ति - चंद्रशेखर वेंकटरमन के बचपन की एक घटना

बचपन में चन्द्रशेखर वेंकटरमन हर काम बड़े जोश और उत्साह से करते थे। वो काम शुरू तो कर लेते लेकिन बहुत जल्दी ही उनका मन भटकने लगता और उस काम में उनका मन न लगता। काम चाहे कोई भी हो। अगर किताब भी पढ़ते तो आधी-अधूरी पढ़ कर छोड़ देते। इसी कारण उन्हें कुछ याद भी न रहता। चाहे वो चीज उन्होंने कई बार पढ़ी हो। उनकी इस आदत से उनके पिताजी बहुत परेशान थे। वे किसी तरह चन्द्रशेखर वेंकटरमन को सुधारना चाहते थे। अगर समय रहते ऐसा न किया जाता तो ना जाने वो किस रास्ते पर चल पड़ते और न जाने किस मंजील पर पहुँचते।

उनके पिता ने उन्हें सुधारने कि एक तरकीब सोची। एक बार जब वो अख़बार पढ़ रहे थे। तब उनके पिता जी ने उनको आवाज लगायी,
“रमन बेटा, यहाँ आओ मैं तुम्हें एक ऐसा जादू दिखता हूँ जो तुमने आज तक नहीं देखा होगा।”

रमन इतना सुनते ही दौड़े-दौड़े अपने पिता के पास गए। उन्होंने देखा की उनके पिता के हाथ में एक आतिशी शीशा ( Magnifier Glass ) है। उनके पिता ने अख़बार मेज पर रख कर उस आतिशी शीशे को उसके ऊपर घुमाया और रमन से बोले,
“ये देखो क्या हो रहा है?”


यह भी पढ़े- अख़बार – खबर वही डेट नयी | अख़बार पर एक हिंदी कविता


रमन अपने पिता के पास खड़ा कुछ देर ये सब देखता रहा फिर बोला,
“पिता जी मुझे तो इसमें कुछ ख़ास दिख नहीं रहा। आप मेरा समय व्यर्थ कर रहे हैं।”
“अच्छा! अब देखना जादू। जो तुमने कभी नहीं देखा होगा।”

रमन उत्सुकतावश देखने लगा। रमन के पिता जी ने उस आतिशी शीशे को अख़बार पर एक जगह टिकाया और सूरज से आने वाली बिखरी हुयी किरणें इकट्ठी होकर एक बिंदु के रूप में दिखने लगी। धीरे-धीरे व जगह जहाँ वो बिंदु दिख रहा था, भूरी होने लग गयी। अचानक उसमे बदबू आने लगी और वो जगह जलने लगी। वहा से हल्का-हल्का धुआं भी निकलने लगा। अंततः अख़बार में एक छेद हो गया।

रमन ये सब बड़े ध्यान से देख रहा था। तभी उसके पिताजी ने अख़बार से वो आतिशी शीशा हटाया और रमन से बोले,
“देखा तुमने कैसे इसने अपनी एकाग्रता की शक्ति से एक अख़बार को जला कर अपनी ताकत दिखा दी। लेकिन जब मैं तुम्हारे सामने इसे इधर-उधर घुमा रहा था। तब इसने कोई असर नहीं दिखाया या यूँ कहो कि ये अपनी ताकत दखाने में असमर्थ था। जैसे ही इसने एकाग्रता बनायीं और सूरज की किरणों को इकठ्ठा कर उसकी शक्ति को बढाया, और एक जगह पर पहुंचाया। इसके कारण इस अख़बार में छेद हो पाया।

इसी तरह हम भी अपने जीवन में सफलता तभी प्राप्त कर सकते हैं, जब हम अपनी एकग्रता को बढ़ा पाएँगे। जब हम अपना ध्यान अपने लक्ष्य की ओर केन्द्रित करेंगे। तभी हम उसे प्राप्त कर सकते हैं। यदि हमारा मन इधर-उधर भटकता रहेगा तो हम कुछ भी हासिल नहीं कर सकते। “

रमन को एकग्रता की शक्ति के बारे में समझने में देर न लगी। उस दिन के बाद उनके जीवन में ऐसा बदलाव आया, कि अपनी जिंदगी की महत्वता समझते हुए वे एक के बाद एक सफलता हासिल करते चले गए। आगे चल कर उन्होंने संसार को प्रकाश के बिखरने के कारण की खोज को “रमन प्रभाव” नाम के रूप में दिया। जो कि उनके नाम को संबोधित करता है।

मित्रों इसी तरह हम भी अपनी एकाग्रता की शक्ति को बढ़ा कर हर चीज प्राप्त कर सकते हैं। हम कोई भी लक्ष्य निश्चित कर लें, जब तक हम एकाग्रचित्त होकर उसे लक्ष्य कि प्राप्ति के लिए प्रयास नहीं करेंगे तब तक हमे सफलता प्राप्त नहीं होगी। तो सबसे पहले अपनी एकाग्रता बढ़ाएं।


पढ़िए  भैंस के मरने का दु:ख – अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ एक घटना


आपको यह ” एकाग्रता की शक्ति ” कहानी कैसी लगी? अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

पढ़िए जीवन को सफल बनाने वाले एकाग्रता और लक्ष्य प्राप्ति से जुड़े लेख :-

धन्यवाद।

आपके लिए खास:

7 comments

Avatar
Deepak G मार्च 1, 2018 - 4:21 अपराह्न

Nice

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh मार्च 3, 2018 - 8:07 पूर्वाह्न

Thanks Deepak G

Reply
Avatar
shakib जून 25, 2017 - 11:42 अपराह्न

Supar hit story

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh जून 26, 2017 - 6:13 पूर्वाह्न

Thanks shakib ji….

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh जून 26, 2017 - 6:13 पूर्वाह्न

Thanks shakib ji…

Reply
Avatar
anonymous अक्टूबर 24, 2016 - 10:49 अपराह्न

gud

Reply
Mr. Genius
Mr. Genius अक्टूबर 24, 2016 - 11:00 अपराह्न

Thanks dear…….

Reply

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.