Home » हिंदी कविता संग्रह » भ्रष्ट नेताओं पर कविता :- चुनावी मौसम के लिए एक चुनावी कविता

भ्रष्ट नेताओं पर कविता :- चुनावी मौसम के लिए एक चुनावी कविता

by Sandeep Kumar Singh
3 minutes read

भ्रष्ट नेताओं पर कविता में पढ़िए आज के नेताओं की असलियत बताती कविता। कैसे आज के नेता बस चुनावी दिनों में ही हमें देखने को मिलते हैं। आज देश में लगभग हर रोजगार प्राप्त करने के लिए किसी न किसी डिग्री या पढ़ाई की जरूरत पड़ती है। लेकिन नेतागिरी ऐसी नौकरी है जिसमें आपके पास बस पैसा और लोगों को बेवक़ूफ़ बनाने का हुनर होना चाहिए। ये जनता के चुने ऐसे नुमाइंदे होते हैं जो जनता को ही चूना लगा देते हैं। आइये पढ़ते हैं ऐसे ही भ्रष्ट नेताओं पर कविता :-

भ्रष्ट नेताओं पर कविता

भ्रष्ट नेताओं पर कविता

पांच साल में एक बार हैं,
दर्शन देने आते,
घूमे अकसर पहने खादी,
नेता हैं कहलाते।

लेकर वोट हमारी वो तो,
हमें हमेशा लूटें,
देश अमीर बनाने वाले,
सपने सारे टूटे।

झूठे देकर भाषण सारे,
चोर बने हैं राजा,
सारे बजा रहे जनता का,
बिना बैंड के बाजा।

बड़े-बड़े प्रोजेक्ट बनाते,
अपने अनपढ़ नेता,
बिना सिफारिश पढ़े लिखे को,
काम न कोई देता।

कहते कर देंगे दुश्मन के,
दांत सभी हम खट्टे,
मगर एक ही थाली के सब,
नेता चट्टे-बट्टे।

दोष लगाओ वोट कमाओ,
यही रीत अपनाते,
शोर शराबा करते-करते,
ये सरकार बनाते।

भ्रष्टाचार मिटा देंगे हम,
कहते भ्रष्टाचारी,
पैसे बिन कोई काम नहीं,
होता अब सरकारी।

कुर्सी मिलते खून हमारा,
सारा ये चूसेंगे,
पांच साल में कहीं दुबारा,
हमको ना पूछेंगे।

चिकनी चुपड़ी बातों करके
हमको हैं बहलाते
घूमे अकसर पहने खादी,
नेता हैं कहलाते।

पांच साल में एक बार हैं,
दर्शन देने आते,
घूमे अकसर पहने खादी,
नेता हैं कहलाते।

भ्रष्ट नेताओं पर कविता का विडियो यहाँ देखिये :-

चुनावी मौसम की इस चुनावी कविता में अगर आपको सच्चाई नजर आती है तो अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

पढ़िए अप्रतिम ब्लॉग की ये शानदार कविताएं  :-

धन्यवाद।

आपके लिए खास:

2 comments

Avatar
ᴊᴀʏɪᴘʀᴀᴋᴀsʜ. ᴋᴜᴍᴀʀ,ғʀᴏᴍ ʙɪʜᴀʀ जनवरी 20, 2020 - 7:26 पूर्वाह्न

ʜᴇʟʟᴏ,sʀ ɢᴏᴏᴅ ᴍᴏʀɴɪɴɢ,ᴋʏᴀ ʜᴀᴍ ᴀᴘᴋɪ ᴋᴀʙɪʏᴀ ᴋᴏ ᴄᴏᴘʏ ᴋᴀʀ sᴀᴋᴛᴀ ʜᴜ'ɴ

Reply
Chandan Bais
Chandan Bais जनवरी 20, 2020 - 8:40 पूर्वाह्न

Hello, Ji aap copy to nhi kar sakte, lekin aapki jarurat ke anusar kuch sharto ke saath ham aapko upyog karne ki anumati de skte hai.
aap hame
[email protected] par mail yaa fir
+91 9115672434 par whatsapp karke sampark kar skte hai.
Dhanywaad.

Reply

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.