Home » हिंदी कविता संग्रह » रिश्तों पर कविताएँ » बेटी की विदाई पर कविता :- विदाई के पल | Beti Ki Vidai Kavita

बेटी की विदाई पर कविता :- विदाई के पल | Beti Ki Vidai Kavita

by ApratimGroup
3 minutes read

विवाह के बाद जब बेटी की विदाई का समय आता है तो माता-पिता की आँखों के सामने उस बेटी की बचपन से लेकर अब तक की सभी यादें आ जाती हैं। उन्हीं पलों को बयान कर रही हैं निधि श्रीवास्तव जी अपनी इस बेटी की विदाई पर कविता ” विदाई के पल ” :-

बेटी की विदाई पर कविता

बेटी की विदाई पर कविता

घर के बाहर जब डोली खड़ी देखी,
तो लगा अब मेरी बेटी बड़ी हो गई
मेरी उम्र भर की पूँजी जैसे,
दो पल में ही खर्च हो गई।

अभी तो दुनिया में आई थी,
माँ की गोद में समाई थी
उसकी किलकारियाँ घर में,
चारों ओर गुंजाई थी।

उसकी पहली मुस्कराहट ही तो,
मेरे होंठों को हँसी दे गई
अब मेरी बेटी बड़ी हो गई।

कुछ दिन ही तो बीते थे,
जब उसने बैठना सीखा था
सरक-सरक कर पास में आना,
फिर घुटनों चलना सीखा था

उसके नन्हें कदमों की वो दौड़,
मेरे पैरों को भी गति दे गई
अब मेरी बेटी बड़ी हो गई

अभी कुछ दिन पहले से ही,
ज़िद करना उसने सीखा था
अब तो पूरे घर का नित दिन,
नक्शा बिगड़ा करता था

उसकी प्यारी सी वो बातें,
जैसे घर में कोयल कूक रही
अब मेरी बेटी बड़ी हो गई

घर से निकली स्क़ूल था जाना,
रो-रो कर बुरा हाल था किया

नहीं है जाना नहीं है पढ़ना,
रोज़ तमाशा उसने किया

उसकी वो नटखट सी हरकते,
मेरे मन को भी छू गई

       अब मेरी बेटी बड़ी हो गई

अभी तो बिटिया रानी का बस,
थोड़ा कद बढ़ पाया था
स्कूल के दिन अब ख़त्म हुए थे,
कॉलेज का दिन आया था

तभी अचानक उसने बताया,
अरे पापा मैं  तो ग्रेजुएट हो गई
अब मेरी बेटी बड़ी हो गई

कुछ दिन पहले मुझसे बोली,
अब मैं आगे और पढूँगी
नाम कमाकर पैसा कमाकर,
आपकी अफसर बिटिया बनूँगी

उसकी बड़ी-बड़ी सी बातें,
मेरे मन को गर्व से भर गई
अब मेरी बेटी बड़ी हो गई

बिटिया रानी की दुनिया में,
मैं खुद था बालक सा बना
पता नहीं कब कैसे उसके,
रिश्ते का संजोग बना

नहीं समझ पाया मैं तब तक,
मेरे बिटिया सयानी हो गई
अब मेरी बेटी बड़ी हो गई

आज अचानक सामने आई,
सज धजकर तैयार खड़ी

सोच रहा था क्या सच-मुच में,
मेरी बिटिया हुई बड़ी
अभी तो उसने उँगली पकड़ी,
क्यों पल में छुड़ा के जाती है

अभी तो बेटी छोटी है,
इसलिए नखरे मनवाती है
बेटियॉं जल्दी बड़ी होती है,
कभी न माना मैंने सही

घर के बाहर डोली देखकर,
जान गया सच्चाई यही
मेरे  जीवनभर की खुशियों को तू,
ले जा अपने साथ सभी

जब भी पलटकर देखेगी तू,
मैं मिलूँगा  खड़ा यहीं
इतने में ही लिपट पड़ी वो,
बोली अब मैं दूर चली

पता नहीं कब आँखों से फिर,
शुरू अश्रु की धार हुई
उसकी डोली जाते देखकर,
अब उम्र का एहसास हुआ

आज अकेला खड़ा यहाँ पर,
उसकी विदाई करता हुआ
मेरे जन्मों की पूँजी वो,
किसी और देश को चली गई

लेकिन अब सच लगता है की,
मेरी बेटी बड़ी हो गई…

रचियता – निधि श्रीवास्तव ( V.Nidhi )


यह कविता हमें भेजी है निधि श्रीवास्तव जी ने। ऐसी ही और भी कविताएं उनके ब्लॉग “शब्द मोहिनी हिंदी कवितायेँ” में पढ़ सकते हैं।

बेटी की विदाई पर कविता के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

पढ़िए बेटी को समर्पित अप्रतिम ब्लॉग की यह बेहतरीन रचनाएं :-

आपके लिए खास:

1 comment

Avatar
Vikas फ़रवरी 10, 2021 - 1:14 अपराह्न

अदभुत रचना

Reply

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.