Home » हिंदी कविता संग्रह » रिश्तों पर कविताएँ » बेटी के जन्म पर कविता :- बेटी के लिए कविता | पुत्री जन्म की बधाई

बेटी के जन्म पर कविता :- बेटी के लिए कविता | पुत्री जन्म की बधाई

by ApratimGroup
4 minutes read

घर में बेटी के जन्म पर होने वाली ख़ुशी और उस से जुड़ी उम्मीदों को बताती हुयी हरीश चमोली जी की बेटी के जन्म पर प्यारी सी कविता :-

बेटी के जन्म पर कविता

 

बेटी के जन्म पर कविता

आज हमारे आंगन देखो,
खुशियों की बहार है छायी।
बेटी रूप धर आज लक्ष्मी,
जो हैं भवन हमारे आयी।

छोटी छोटी आंखे तेरी,
मखमल सी कोमल काया है।
प्यारी-प्यारी नाक देखकर,
मन में अमिट प्रेमआया है।

गूंज उठीं है घर में मेरे,
मृदुल सी किलकारियां तेरी।
पाकर इक प्यारी बेटी ये
महकती फुलवारियां मेरी।

अपने स्नेह लाड़ से उसके,
हृदय में स्वाभिमान भरेंगे।
अपनी आत्मरक्षा की खातिर,
तुझमें निज सम्मान भरेंगे।

श्रेष्ठ शिक्षा देकर ही तुझको,
जगत में काबिल बनाएंगे।
हिम्मत और हौसलें तुझको,
हर सागर पार कराएंगे।

विवाह कर कल जब तू बेटी,
इस घर दहलीज को लांघेगी।
अपने साजन के घर को तू,
बहु बनके ही संभालेगी।

ससुराल में अपने जाकर,
तू दिल भी सबका जीतेगी।
सबको सेवाभाव दिखाकर,
पीहर की पहचान बनेगी।

सामाजिक दुष्प्रभाव को तू,
अनदेखा कर प्रवाह करेगी।
बढ़े मायके का मान सदा,
यही सोच निर्वाह करेगी।

सास-ससुर ही तेरी खातिर,
निज माँ-बाप वहां पर होंगे।
हों ननद,जेठानी बहन सी,
निज देवर भाई से होंगे।

बुरी लगे जो बात किसी की,
जो तेरे हृदय को न भाये।
देना जवाब प्रेम से सदा,
ताकि रिश्तों में आंच न आये।

बस बेटी नहीं तू हमारी,
इस घर का मान हमारा है।
जिसे देखकर,दुगुना होता,
तू वो अभिमान हमारा है।

ख़ुशी बयान नहीं होती अब
मेरी आँखें हैं भर आयी,
बेटी रूप धर आज लक्ष्मी
जो हैं भवन हमारे आयी।

इस कविता का विडियो यहाँ देखें :-

पढ़िए बेटी से सम्बंधित ये बेहतरीन रचनाएं :-


harish chamoliमेरा नाम हरीश चमोली है और मैं उत्तराखंड के टेहरी गढ़वाल जिले का रहें वाला एक छोटा सा कवि ह्रदयी व्यक्ति हूँ। बचपन से ही मुझे लिखने का शौक है और मैं अपनी सकारात्मक सोच से देश, समाज और हिंदी के लिए कुछ करना चाहता हूँ। जीवन के किसी पड़ाव पर कभी किसी मंच पर बोलने का मौका मिले तो ये मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी।

‘ बेटी के जन्म पर कविता ‘ कविता के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

धन्यवाद।

आपके लिए खास:

7 comments

Avatar
Harish chamoli मई 23, 2020 - 11:30 अपराह्न

आप सभी का इतनी सुंदर सी प्रतिक्रिया देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया।

Reply
Avatar
Girish फ़रवरी 25, 2020 - 9:04 अपराह्न

Very nice lines

Reply
Avatar
Pankaj Singh bora फ़रवरी 9, 2020 - 12:22 अपराह्न

आपने, घर में लक्ष्मी के जन्म लेने पर इस कविता के माध्यम से आपने सब माता और पिता के दिल को खुश किया।
बहुत बहुत आभार आपका।
आप पर भगवान की कृपा हमेशा बनी रहे और उन सब परिवारों पर भी भगवान की कृपा भी रहे।

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh अप्रैल 7, 2020 - 6:30 अपराह्न

रचना पढ़ने और सराहने के लिए आपका कोटि-कोटि धन्यवाद।

Reply
Avatar
Khushi parihar जनवरी 3, 2020 - 2:06 अपराह्न

Very nice poem can i tell one more poem on girl child in hindi

Reply
Avatar
Chanchala अक्टूबर 10, 2019 - 4:54 अपराह्न

heart touching poem

Reply
Avatar
LALIT CHARAYA सितम्बर 26, 2019 - 11:35 पूर्वाह्न

beti pr kavita pad kr bhut achchha laga h .beti ka maan samman sda bna rahe .

Reply

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.