सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है
हमारे देश में अकसर ये देखा जाता है कि लोग किसी के साथ कुछ बुरा होने पर एकजुट हो जाते हैं। लेकिन ऐसी नौबत आती क्यों है? इस समय हमारे समाज में जो सबसे बड़ी समस्या है वह है स्त्रियों की रक्षा। चाहे वो बेटी हो या पत्नी इनके बिना दुनिया का अस्तित्व कुछ नहीं। इसी से संबंधित बेटी बचाओ कविता हमने लिखने की कोशिश की है। पढ़िए ये बेटी बचाओ कविता – बदल रहा ये देश ये दुनिया।
बेटी बचाओ कविता – बदल रहा ये देश ये दुनिया
बदल रहा ये देश ये दुनिया, उत्तम समाज हमारा हो।
बात करें जो अनैतिक कोई, किसको यहाँ गवारा हो,
बदल रहा ये देश ये दुनिया, उत्तम समाज हमारा हो।
जो सच हूँ मैं लेकर आया, उसने मुझे सारी रात जगाया,
सिक्के के पहलू दो होते, धरती के इंसान ने सिखाया।
समझेगा ये बात वही, जिसने वो वक्त निहारा हो,
बदल रहा ये देश ये दुनिया, उत्तम समाज हमारा हो।
बेटी को बचाने की खातिर, चलते अब आन्दोलन हैं,
लेकिन कोई क्या जाने, भीतर से इनका क्या मन है,
बेटी का सम्मान सब चाहें, पर सोचे घर न हमारा हो,
बदल रहा ये देश ये दुनिया, उत्तम समाज हमारा हो।
दहेज़ कि आग में है जलती, देखो बेटी इक बाप की,
फिर भी इनको फर्क न पड़ता, न होती ग्लानि किये पाप की,
बहु चाहिये दौलत वाली, जमाई वो जो सहारा हो,
बदल रहा ये देश ये दुनिया, उत्तम समाज हमारा हो।
हम घूमें लेकर मोमबत्तियाँ, सड़कों और चौराहों पर,
मैं पूछूं क्यों महफूज नहीं है, बेटी इन चलती राहों पर,
मरी हुयी ज़मीर जो जागे, तो शायद कुछ और नज़ारा हो,
बदल रहा ये देश ये दुनिया, उत्तम समाज हमारा हो।
बेटी है कोई बोझ नहीं है, इस बात को अब समझो यारों,
बेटों से बढ़कर हैं होतीं, इन्हें कोख में न मारो,
बिन पत्नी , बेटी , माँ, बहन के, कभी न किसी का गुजारा हो,
बदल रहा ये देश ये दुनिया, उत्तम समाज हमारा हो।
पढ़िए बेटियों को समर्पित अप्रतिम ब्लॉग की बेहतरीन रचनाएं :-
- बेटी के महत्व पर कविता “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कविता”
- भ्रूण हत्या पर कविता “एक माँ को अजन्मी बेटी की पुकार”
- बेटियों को समर्पित गीत “पापा की लाडली बेटियां”
- बेटी के जन्म पर कविता
इस बेटी बचाओ कविता के बारे में अपने विचार हम तक जरूर पहुंचाएं। अपनी सोच बदलें और देश व समाज को एक नया रूप दें। ये बेटी बचाओ कविता सब तक शेयर करे। हमसे जुड़े रहने और ऐसे कविता पाने के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस आदि पेज को लाइक करे।
धन्यवाद।
3 comments
Nice i love it
very good
Thanks Mehar Singh ji….