सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है
Shayari On Barish In Hindi – ‘बारिश’ एक ऐसा शब्द जिसे सुनते ही बारिश की रिमझिम फुहार का दृश्य हमारी आँखों के सामने आ जाता है। और साथ ही याद आते पकौड़े। बारिश के होते ही धरती से जब सौंधी-सौंधी खुशबू आती है तो मन आनंदित हो जाता है। सिर्फ मौसम में ही नहीं जिंदगी में भी बारिश की बहुत अहमियत होती है। बारिश हमें हमारे बचपन की भी याद दिलाती है। कई एहसास इसके साथ जुड़े होते हैं जो जिंदगी को एक अलग ही मायने दे देती है। ऐसे ही कुछ एहसास हम शायरी के द्वारा आप के रूबरू कर रहे हैं। आइये पढ़ते हैं ( Shayari On Barish In Hindi ) बारिश शायरी :-
Shayari On Barish In Hindi
बारिश शायरी
1.
कश्मकश कुछ इस कदर है जिंदगी में
कि कोई दुआ भी उसे सुलझा न सकी,
दिल में लगी है आग कुछ इस तरह से
आँखों से होती बारिश भी इसे बुझा न सकी।
2.
कब से दबा रखी है दिल में
काश पूरी ख्वाहिश हो जाए
मिल जाए वो हमें उम्र भर के लिए तो
दिल की इस बंजर धरती पर खुशियों की
बारिश हो जाए।
3.
सींचता रहा मैं जिस रिश्ते को
प्यार के नीर से
गलतफहमियों की बारिश में
मिट गए वो तकदीर से।
4.
लिपट रही है पाँव में
सर पे जो चढ़ रही थी
जब-जब पड़ी थी बारिश
धूल अपनी फितरत बदल रही थी।
5.
जरूर दिल किसी ने बादलों का भी दुखाया होगा,
वर्ना इतनी शिद्दत से बरसता कौन है।
6.
ऋतुओं ने अपना रुख कुछ इस तरह से बदला है
कि आज ये बदल बेमौसम ही बरसा है,
बहुत मुद्दत की दुवाओं के बाद मिले हो तुम
क्या बतायें तुमसे मिलने के लिए
ये दिल कितना तरसा है?
7.
अमीरों के महल पर तो कोई असर न होगा
डर तो गरीब की झोंपड़ी के बहने का है,
बदल का तो काम है बरसना
सवाल तो उस बरसात में डटे रहने का है।
8.
खिल उठे ये पेड़ और पौधे
छाई चारों ओर हरियाली है,
सावन में पड़ती इस बारिश की
अदा ही बहुत निराली है।
पढ़िए :- बारिश पर कविता | बारिश, बहार और यादें
9.
दूर हुए तुझसे अरसा हो गया
मगर ये बारिश आज तुम्हारी याद दिला रही है,
दिल का हर अरमान हो चुका है ठंडा
और सीने में एक अजीब सी आग जल रही है।
10.
बड़ी मुद्दतों से जो हम चाहते थे आज वो ही बात हो गयी,
तुम क्या मिले जो हमें जिंदगी में खुशियों की बरसात हो गयी।
11.
जमीं को चूमने जो आसमाँ से निकली वो
समां गयी इस कदर की उसका कोई वजूद न रहा।
12.
सफेदपोश जो बैठे हैं काले धंधे करके
वो डरते हैं कहीं उनके राज न खुल जाएँ,
रोकते हैं वो इस वजह से सच्चाई की बारिश को
कहीं इस बरसात में उनके झूठ न धुल जाएँ।
13.
सारी शब होती रही अश्कों की बरसात बेइन्तेहाँ
आँखें सूख चुकी थीं सहर होते-होते।
14.
काली घटाओं ने जब-जब धरती को पानी से भिगाया है,
मेरा बचपन हर बार लौट कर मेरे सामने आया है।
15.
अश्कों की बारिश में डूब गया हर अरमान मेरा
जिंदगी के दरिया में अब तैरने कि ख्वाहिश न रही।
पढ़िए :- बारिश में भीगने से बचने के कुछ बहुत ही आसान और मजेदार तरीके
आपको यह ” बारिश शायरी ” ( Shayari On Barish In Hindi ) शायरी संग्रह कैसा लगा? अपने विचार हम तक अवश्य पहुंचाएं।
धन्यवाद।