Home » हिंदी कविता संग्रह » बाल कविता – मुस्काते गमले

‘ बाल कविता – मुस्काते गमले ‘ एक प्रकृतिपरक बालोपयोगी कविता है जिसमें घर के आँगन के कोने में रखे फूलों के गमलों के माध्यम से मानव को हर स्थिति में प्रसन्न रहने की सीख दी गई है।

खिलते फूलों से सजे – धजे फूलों के गमले बगीचे का ही लघु रूप हैं, जो अपने अस्तित्व से घर की शोभा को ही नहीं बढ़ाते हैं, बल्कि अपने सौन्दर्य से मन को भी आनन्द से भर देते हैं। ऋतुएँ आती – जाती रहती हैं, लेकिन ये गमले हरदम खिले हुए फूलों के साथ मुस्कराते हुए प्रतीत होते हैं। हमें भी अपने जीवन को सदैव हँसी – खुशी से बिताने का प्रयास करना चाहिए। 

बाल कविता – मुस्काते गमले

बाल कविता - मुस्काते गमले

सजे हुए नन्हे पौधों से
गमले प्यारे – प्यारे,
इनमें खिले फूल लगते ज्यों
रंग- बिरंगे तारे।

तितली भँवरे आ फूलों पर
रहते हैं मँडराते,
मधुमक्खी भी दिख जाती है
इनपर चक्कर खाते।

इन गमलों के रहने भर से
खुश रहता मन अपना,
लगता खुली आँख से सुन्दर
देख रहे हैं सपना।

हरी पत्तियाँ कोमल – कोमल
कितनी हैं मनभावन,
इन पर बिखरी जल की बूँदें
याद दिलाती सावन।

गमले की गीली मिट्टी से
गंध उठ रही भीनी,
झाँक रही खेतों गाँवों की
इसमें छवियाँ झीनी।

इन गमलों से निखर गया है
घर का सूना आँगन,
दूर कहीं से जैसे चलकर
आया हम तक उपवन।

धूप सुनहरी जब बिखराती
इन गमलों पर सोना,
भर जाता तब उजियारों से
मन का कोना – कोना।

लघु जीवन में खुश रहने का
हमको मंत्र बताते,
बदले मौसम में भी रहते
ये गमले मुस्काते।

पढ़िए प्रकृति पर आधारित अन्य कविताएँ:

आपके लिए खास:

2 comments

Avatar
बद्रीलाल दांगी फ़रवरी 14, 2023 - 11:16 पूर्वाह्न

बहुत सुंदर

Reply
Avatar
Yadvendra yadav जनवरी 8, 2023 - 6:51 अपराह्न

Babut badiya

Reply

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.