सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है
आजादी का अर्थ बताती हुई आजादी पर हिंदी कविता
आजादी पर हिंदी कविता
आजादी किसको कहते है
आज तुम्हें मैं सिखलाऊंगा।
अपनी स्वार्थसिद्धीयाँ
नेताओं तुमको बतलाऊंगा।।
इस आजादी में कितने
वीरों ने मृत्यु वरण किया।
कितनों ने अपना घर त्यागा
कितनों ने जीवन-मरण किया।।
अनगिनत अनाम शहीद हुए
वो आजादी के मतवाले थे।
माँ भारती की पुकार पर
वो कब रुकने वाले थे।।
संघर्षभरी इस आजादी को
नेताओं ने यूँ बदनाम किया।
राजनीति को मुकुट बनाकर
कितना ओछा काम किया।।
आजादी किसको कहते है
गाली की अभिव्यक्ति को।
आजादी किसको कहते है
पाक की अंधी भक्ति को।।
आजादी किसको कहते है
जे. एन. यु. के प्यारे को।
आजादी किसको कहते है
देश विरोधी नारे को।।
आजादी किसको कहते है
आतकं परस्ती होने को।
आजादी किसको कहते है
कश्मीर को खोने को।।
आजादी का मतलब क्या
नौजवाँ युवाओं के पत्थर है।
आजादी का मतलब क्या
विस्फोटों के उत्तर है।।
आजादी का मतलब क्या
शिशुओं की किलकारी है।
आजादी का मतलब क्या
देश की बेरोजगारी है।।
आजादी किसको कहते है
भेदभाव की नीती को।
आजादी किसको कहते है
एक जाती से प्रीति को।।
आजादी का मतलब तो
शास्त्री की खुद्दारी थी।
आजादी का मतलब तो
कलाम की ईमानदारी थी।।
आजादी का मतलब तो
वीर सुभाष का मान है।
आजादी का मतलब तो
भगतसिंह का बलिदान है।।
आजादी का मतलब तो
पीठ पे नन्ही सी जान है।
आजादी का मतलब तो
रानी झासीं महान है।।
आजादी का मतलब तो
छप्पन ईचं का सीना है।
आजादी का मतलब तो
मेड इन इंडिया अपना है।।
आओ हम सब मिलकर
फिर पुनर्विचार करे।
सबका साथ सबका विकास
ये सपना साकार करें।।
स्वच्छ स्वस्थ विकसित भारत
ये सपना सच करना होगा।
आजादी को अक्षुण्ण बनाने
एक भाव मिल रहना होगा।।
पढ़िए :- उत्साहवर्धक कविता “सत्य की विजय”
मेरा नाम प्रवीण हैं। मैं हैदराबाद में रहता हूँ। मुझे बचपन से ही लिखने का शौक है ,मैं अपनी माँ की याद में अक्सर कुछ ना कुछ लिखता रहता हूँ ,मैं चाहूंगा कि मेरी रचनाएं सभी पाठकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनें।
‘ आजादी पर हिंदी कविता ’ के बारे में अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे रचनाकार का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।
यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ blogapratim@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।
धन्यवाद।