आया है वह अवसर जिसमें तुम्हारी मेहनत है रंग लाई, यूँ ही मिलती रहे सफलता और हम देते रहें बधाई।

इसी तरह करते रहना मेहनत इसी तरह सफलता का स्वाद चखना,

हकीकत होगा हर ख्वाब तुम्हारा बस अपने होठों पर सदा मुस्कान रखना।

सफलता प्राप्त करने पर हार्दिक शुभकामनाएं।

दिन का चैन खोया है रातों की नींद गवाई है,

अपनी मेहनत से तुमने अपनी पहचान बनाई है।

यूँ ही हासिल करो सफलता एक दिन तुम इतिहास रचाओ,

पार करो हर बाधा को सारे जग पर तुम छा जाओ।

इस कामयाबी पर दिल से बधाई।

सबके मुंह पर बात तुम्हारी रोशन हो गयी रात तुम्हारी,

संघर्ष की राह चलते हो गयी सफलता से मुलाकात तुम्हारी।

सफलता प्राप्ति पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

सारा जग यह जान गया है तुम हो कितने काबिल,

हर कठिनाई पार करी तब लक्ष्य किया है हासिल।

मंजिल अपनी पाकर तुमने जग में धूम मचाई है,

कामयाबी मिली जो तुमको उसकी तुमको बधाई है।

आपकी सफलता प्राप्ति पर आपको बहुत-बहुत बधाई।

मिली सफलता तुमको हम सब मिलकर जश्न मनाएं,

इसी तरह तुम बढ़ना आगे हम देते शुभकामनाएँ।

सफल हुई है मेहनत झोली में जीत है आई,

चर्चा सारे जग में होती देते सभी बधाई।

लक्ष्य प्राप्ति पर हार्दिक शुभकामनाएं।

सपना पूरा हुआ तुम्हारा माँ-बाप की शान बढ़ाई,

सलाम तुम्हारे जज्बे को और दिल से देते बधाई।

सबके होठों पर बस आज नाम तुम्हारा छाया है,

हार दिखा कर सबको तुमने विजय का बिगुल बजाया है।

विजय प्राप्ति पर हार्दिक शुभकामनाएं।

ये तो बस शुरुआत है तुम्हें आगे बढ़ते जाना है,

हासिल करने है लक्ष्य कई तुमको इतिहास रचाना है।

लक्ष्य प्राप्त करने पर बहुत-बहुत बधाई।

धन्यवाद